Syllabus Kya hota Hai?
किसी तरह की शिक्षा या प्रशिक्षा के लिए जो पाठ्य विवरण तैयार किया जाता है। उसे syllabus कहते हैं। इससे आपको समझ आता है कि आपको क्या पढ़ना है क्या नहीं पढ़ना है।
Syllabus ke kya लाभ hai?
* शिक्षा की प्रक्रिया को व्यवस्थित करना ताकि विद्यार्थी अच्छे से अपनी तैयारी कर सकें।
* शिक्षा का स्तर समान करना एवं सरल बनाना ताकि विद्यार्थी अच्छे से समझ सके।
* समय और शक्ति का सदुपयोग करना। अर्थात समय की बचत हो सके और अपने लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकें।
* सिलेबस से आपको परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाती हैं आपका पेपर कितना बना है कहां से बना है यह सिलेबस से आपको पता चल जाता है।
Kya 9th to 12th ka new syllabus जारी कर दिया गया है?
प्रत्येक वर्ष MP BOARD syllabus jari karta hai. इस वर्ष भी मध्य प्रदेश बोर्ड ने 9वी से 12वीं का न्यू सिलेबस जारी कर दिया है। सभी बोर्ड का सिलेबस एक जैसा ही है। पेपर पेटर्न भी एक जैसा ही है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के बाद सभी का सिलेबस,पेपर पेटर्न एक जैसा ही कर दिया गया है।
Ham syllabus ko kahan se प्राप्त करें?
अपने पाठ्यक्रम को प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक करें और प्राप्त करें।
Comments
Post a Comment