UP Board kya hai?
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तरप्रदेश की एक परीक्षा लेने वाली संस्था है। इसका मुख्यालय प्रयागराज में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है। इसे संक्षेप में "यूपी बोर्ड" के नाम से भी जाना जाता है। बोर्ड ने 10+2 शिक्षा प्रणाली अपनायी हुई है।
यूपी बोर्ड उत्तरप्रदेश के सभी विद्यार्थियों को सफल बनाने की पहल है। उत्तरप्रदेश में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी यूपी बोर्ड से संबंध रखते हैं। हर राज्य का एक बोर्ड होता है वैसे ही उत्तरप्रदेश का बोर्ड यूपी बोर्ड है। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् विद्यार्थियों का एजुकेशन से रिलेटेड भविष्य है।
इस पेज पर आपको उत्तरप्रदेश बोर्ड से संबंधित सभी पीडीएफ मिलेंगे जिसके लिए आपको इस पेज पर अपडेट रहना होगा बार-बार आकर इस पेज को चेक करना होगा।
इस पेज पर आपको निम्न इन पीडीएफ प्रोवाइड किए जाएंगे:-
1. School news
2. School latest update
3. School document
4. School blueprint
5. School syllabus
6. School time table
7. School book pdf
ETC
Comments
Post a Comment